हार्ट अटैक का खतरा अब छोटे-छोटे बच्चों में भी देखने को मिल रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, कुछ बच्चों को जन्म से ही हार्ट अटैक का खतरा रहता है. मां जब प्रेगनेंट रहती है, तब बच्चे कंजेनाइटल हार्ट डिजीज की चपेट में आ जाते हैं और ताउम्र उन्हें इसी के साथ जीना पड़ता है. इस बीमारी में दिल की दीवारें, वॉल्व और वेसल्स पर प्रभाव पड़ता है. यह हार्ट अटैक का सबसे बड़ा खतरा बन जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है की हार्ट अटैक सिर्फ उन्हेअल्थी बच्चों को ही आ रहा है. हैल्थी बच्चे भी इसके चपेट में आ रहे है। इसके पीछे के क्या रीज़न है चलिए एक एक करके जानते है।
The risk of heart attack is now visible even in small children. According to health experts, some children are at risk of heart attack since birth. When the mother is pregnant, the children become vulnerable to congenital heart disease and they have to live with it throughout their lives. In this disease the walls, valves and vessels of the heart are affected. This becomes the biggest risk of heart attack. But it is not that only unhealthy children are having heart attacks. Even healthy children are falling prey to it.
#Heartattackinsmalkids
~HT.178~PR.111~ED.120~